Dec 29, 2022
नई दिल्ली। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर किए जाने के बाद अनुभवी ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने पहली बार अपने दिल की बात कही है। धवन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया था जिसके साथ उनका कैप्शन था, % आप अपना काम करते रहिए, बांकी भगवान की मर्जी पर छोड़ दें 1% हालांकि धवन ने अपने इस पोस्ट को कुछ देर बाद ही हटा लिया, लेकिन इस वीडियो से साफ पता चलता है कि टीम से बाहर किए जाने के कारण वह काफी निराश हैं।
शिखर धवन साल 2023 में होने वाले विश्व कप के लिए ओपनर के तौर पर टीम इंडिया की पहली पसंद माने जा रहे थे लेकिन पिछले कुछ समय से उनके फॉर्म ने उनका साथ नहीं दिया है। ऐसे में अब श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में धवन की जगह शुभमन गिल को मौका दिया गया है। बता दें कि धवन साल 2022 में उन खिलाड़ियों में शामिल रहे जिन्हें श्रीलंका और वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम का कप्तान बनाया गया था लेकिन अब हालात यह बन गया है कि टीम में उनकी जगह नहीं बन पा रही है। इसके साथ ही अब यह माना जा रहा है कि वनडे विश्व कप के लिए भी उनके नाम पर शायद ही विचार किया जाएगा।
पृथ्वी शॉ भी टीम से बाहर होने के दर्द से गुजर रहे
श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 और इतने वनडे मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जा चुका है। इस सीरीज के लिए कई ऐसे कई खिलाड़ी थे जिन्हें टीम में शामिल किए जाने की उम्मीद थी, जिसमें ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ का भी नाम था। हालांकि उन्हें श्रीलंका के खिलाफ लिमिटेड ओवरों की घरेलू सीरीज में मौका नहीं मिला है। लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे पृथ्वी की वापसी नहीं होने के कारण वह काफी निराशा हैं, जिसकी झलक उनके सोशल मीडिया पर भी देखने को मिली है। दरअसल पृथ्वी ने अपने इंस्टाग्राम से प्रोफाइल फोटो को हटा लिया है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी स्टोरी में एक मोटिवेशनल वीडियो शेयर किया है। अपनी इस स्टोरी में पृथ्वी ने जो पहला वीडियो शेयर किया उसमें कहा गया है कि, मुफ्त में पा लिया वो शख्स, जो मुझे हर कीमत पर चाहिए था। वहीं दूसरा वीडियो एक मोटिवेशनल स्पीच है। इस वीडियो में कहा गया कि, कोई मुस्कुरा रहा है तो इसका मतलब ये नहीं है कि जिंदगी में सब सही चल रहा है। प्रॉब्लम ऑटोमेटिक होती हैं।
टी-20 टीम: हार्दिक पांड्या (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी, मुकेश कुमार।
बनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह ।