Sep 13, 2024
आज के ज़माने में कई नए तरह के वीडियो गेम्स ने दस्तक दी है । लेकिन आज भी गेम लवर्स सबसे ज्यादा पॉपुलर गेम सुपर मारियो ब्रदर्स को नहीं भूल पाए हैं। जापान में आज के दिन 13 सितम्बर 1985 में कंपनी निनटेंडो द्वारा लॉन्च हुए वीडियो गेम सुपर मारियो ब्रदर्स आज भी वर्ल्ड का सबसे पहला चर्चित वीडियो गेम है जो गेमर्स द्वारा काफी पसंद किया जाता हैं । ये कितना पॉपुलर गेम रहा है इस बात का अंदाजा कंपनी निनटेंडो (Nintendo) का नया वर्जन सुपर मार्यियो ओडेसी(Super Mario Odyssey) और मारियो ब्रोस-3 (Super Mario Bros-3) की बिक्री से लगाया जा सकता हैं।
सुपर मारियो गेम को जापान के वीडियो गेम डिजाइनर ने किया था डिजाइन
गेम सुपर मारियो की डिजाइन ,जापान में 16 नवम्बर 1952 को जन्में जानेमाने डिजाइनर शिगेरू मियामोतो (Shigeru Miyamoto) ने किया था। जब वे 33 साल के थे। साथ ही इस गेम को जापान की गेम कंपनी निनटेंडो ( Nintendo) ने पब्लिश किया था। निनटेंडो दुनिया की सबसे बड़ी वीडियो गेम कंपनी हे जिसका हेड ऑफिस जापान के क्योटो शहर में है।
1985 में गेम मारियो ने किया था चुनौतियों का सामना
गेम की दुनिया में मारियो का सफर जितना दिलचस्प रहा उतना ही गेम डिजाइनर शिगेरू मियामोतो के लिए चुनौतीपूर्ण रहा । यह काफी कम लोगों को पता होगा इस गेम के चेहरे को तैयार करने में कितनी दिक्कतें आई थी ।जब गेम को तैयार किया गया था तब इसका पहला नाम जंपमैन रखा था जिसको बाद में बदल कर मारियो किया गया था । जानकारी के अनुसार माने तो मारियो का मतलब मैनली होता हैं। मारियो कैरेक्टर का नाम रियल एस्टेट कारोबारी के नाम पर रखा गया था। जिनकी पिछले साल ही 84 साल की उम्र में मौत हुई थी। कारोबारी मारियो सीगेल ने जापानी कंपनी निनटेंडो को अमेरिका में हेड क्वार्टर बनाने के लिए जगह किराए पर दी थी।