Sep 13, 2020
जापान की टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका ने फाइनल मैच में विक्टोरिया अजारेंका को हराकर दूसरा यूएस ओपन और तीसरा ग्रैंड स्लेम खिताब जीता।
https://twitter.com/usopen/status/1305030954075947008
ओसाका ने एशे स्टेडियम में खेले गए यूएस ओपन 2020 फाइनल मैच में 1-6, 6-3, 6-3 से अपनी विपक्षी अजारेंका को मात दी।