Jun 20, 2021
खेल जगत। चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले का आज चौथा दिन है। वहीं आज भी मैच में बारिश खलल डाल सकती है। साउथैंप्टन में आज तेज बारिश होने की संभावनाएं जताई जा रही हैं। माना जा रहा है कि आज एक भी ओवर का खेल होना मुश्किल लग रहा है।
साउथैंप्टन में मौसम खुलने के आसार नहीं...
आज का यहां अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस जाएगा, जबकि न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस होगा। साउथैंप्टन में सोमवार को धूप निकलने के कोई आसार नज़र नहीं आ रहे हैं। पूरा दिन आसमान में बादल छाए रहने की उम्मीद है।
https://twitter.com/ICC/status/1406666178660085760
इससे पहले भी मैच को 3 बार रोका गया...
गौरतलब है कि, इससे पहले दूसरे दिन शनिवार को भी खराब लाइट की वजह से ना सिर्फ तीन बार खेल रोकना पड़ा बल्कि पूरे दिन में सिर्फ 64 ओवर का खेल ही हो पाया। रविवार को भी खराब लाइट की वजह से जल्दी स्टंप्स का एलान कर दिया गया।








