Jul 7, 2024
Four children drowned in the pond: रविवार सुबह आठ बजे खंदौली में यमुना एक्सप्रेसवे इंटरचेंज पर तालाब में खेलते समय पांच बच्चे डूब गए। सभी की उम्र आठ से 12 साल के बीच है। जिनमें से चार लड़कियों की मौत हो चुकी है. बता दें कि तीन लड़कियों की मौके पर ही मौत हो गई. एक की अस्पताल पहुंचने के बाद मौत हो गई.
बारिश के दौरान यमुना एक्सप्रेसवे इंटरचेंज पर पानी का बहाव बढ़ गया था। इसे रोकने के लिए एक झील का निर्माण किया गया। रविवार की सुबह आठ बजे सड़क किनारे झोपड़ी बनाकर रहने वाले 10 साल के बच्चे इसी तालाब के पास खेल रहे थे. खेलते-खेलते वे तैरने के लिए पानी में कूद पड़े। जहां वे डूबने लगे. प्रत्यक्षदर्शी महिला ने बच्चों को झील से बाहर निकालने की कोशिश की.
लेकिन महिला भी झील में डूबने लगी. इस दौरान वहां से गुजर रहे एक होम गार्ड ने महिला और एक बच्चों को डूबते देख उनकी मदद की और महिला सहित एक बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला. बच्चों के डूबने की सूचना फैलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच गये. पुलिस ने तैराक की मदद से चारों लड़कियों को बचाया. इनमें से तीन की मौके पर ही मौत हो गई.