Jun 24, 2022
आईजी रेंज लक्ष्मी सिंह व कमिश्नर ने डीएम उन्नाव, एसपी उन्नाव , सीओ व थाना प्रभारियों के अलावा खुफिया एजेंसियों के अफसरों के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर महत्वपूर्ण बैठक की । करीब एक घंटे चली बैठक में उन्नाव में अमन चैन कायम रखने पर मंत्रणा हुई । जुमे की नमाज व अग्निपथ को लेकर हो रहे बवाल पर पुलिस कर्मियों को अलर्ट रहने का आदेश दिया है । वहीं आईजी ने लापरवाही पर सख्त कार्रवाई का अल्टीमेटम दिया है ।
आपको बता दें की शाम करीब 5 बजे लखनऊ मंडल कमिश्नर रंजन कुमार , आईजी रेंज लक्ष्मी सिंह उन्नाव पुलिस लाइन पहुंची। जहां डीएम रविंद्र कुमार व एसपी दिनेश त्रिपाठी ने IG व कमिश्नर को रिसिव किया । अधिकारियों ने पुलिस लाइन में कानून व्यवस्था पर समीक्षा बैठक की । बैठक के बाद आईजी लक्ष्मी सिंह, कमिश्नर , DM, SP भारी पुलिस बल व दंगा नियंत्रण उपकरणों के साथ SP आफिस तिराहा से बड़ा चौराहा , धवन रोड, जामा मस्जिद जाने वाले रास्ते पर पैदल मार्च किया ।
अधिकारियों ने अग्निपथ योजना व जुमे की नमाज पर सुरक्षा को लेकर जनता मे सुरक्षा का विश्वास बनाने के लिए पैदल मार्च किया । अचानक सड़कों पर भारी पुलिस बल देखकर राहगीरों में अफरा तफरी का माहौल रहा । IG रेंज लक्ष्मी सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बीते कुछ दिनों से माहौल संवेदनशील है । जिसके चलते शाशन के निर्देश पर अधिकारी जिलों का दौरा कर रहे हैं । जनता में सुरक्षा का विश्वास बनाये रखने के लिए पैदल मार्च, फ्लैग मार्च किया जा रहा है । जनता की सुरक्षा पहली प्राथमिकता है ।