Jun 24, 2022
बेटमा नगर में कल से लगाकर आज तक करंट लगने से तीन गायों की मौत हो गई है। देर रात कुमरावत मोहल्ला, जैन मंदिर और बेटमा में बिजली के खंबों से दो गायों को करंट लगा और वे तड़प-तड़प कर मर गई।
कल भी जैन मंदिर बेटमा के पास बिजली के खम्बे से करंट लगने पर गाय की मौत हो गई थी। गाय को बचाने के प्रयास में दो युवाओ को भी करंट लगा था। युवक बाल-बल बच गए थे। बिजली विभाग की लापरवाही से ये हादसे हो रहे हैं। बिजली विभाग को सूचना देने के बाद भी अधिकारी एक्शन में नहीं आए। और देर रात फीर से दो गायों की मौत के हादसे हो गए।
विद्युत मंडल विभाग की लापरवाही के चलते हुई गायों की मौत पर रहवासियों द्वारा बताया गया कि कई दिनों से बिजली के पोल में करंट आने की शिकायत बिजली विभाग के कर्मचारियों को की जा रही थी, किन्तु फिर भी बिजली विभाग के अधिकारियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। शायद विभाग किसी अप्रिय दुर्घटना का ही इंतजार कर रहा था। जिसके चलते तीन गायों की जान चली गई है। बचाने गए दो युवकों को भी करंट के झटके लगे।
जैन मंदिर की घटना की सूचना लगते ही बजरंग दल कार्यकर्ता तो मौके पर पहुँच गए थे और विद्युत मंडल से बात कर बिजली बंद करवाई गई। नगर परिषद को सूचना दी गई। जेसीबी व ट्रैक्टर के माध्यम से मृत गाय को हटाया गया। इसके बाद बजरंग दल कार्यकर्ताओं द्वारा मृत गाय का पूजन कर हिंदू रिति रिवाज से अंतिम संस्कार किया गया। किंतु देर रात फिर से हुई गायों की मौतों ने बिजली विभाग की लापरवाही की पोल खोल दी हैं।