Feb 29, 2024
Kochi: केरल के कोच्चि से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. एक मरीज सांस लेने में दिक्कत की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचा. इस मरीज की जांच करने से पहले जो नजारा आया उसे देखकर डॉक्टर भी दंग रह गए. मरीज के फेफड़े में कॉकरोच फंसा हुआ था. डॉक्टरों ने मरीज के फेफड़े से 4 सेंटीमीटर लंबा कॉकरोच निकाला है. हालांकि, मरीज अब ठीक है और उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
फेफड़े में फंसा हुआ था 4 सेमी लंबा कॉकरोच
मिली जानकारी के मुताबिक, 55 साल का मरीज सांस लेने में गंभीर समस्या के बाद कोच्चि के अमृता अस्पताल पहुंचा. जब डॉक्टरों ने उसके फेफड़ों की जांच की तो अंदर का नजारा देखकर हैरान रह गए। क्योंकि, फेफड़े में 4 सेमी लंबा कॉकरोच फंसा हुआ था। इससे शख्स को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. डॉक्टरों की एक टीम ने उनकी सफल सर्जरी की है.
अंदर ही सड़ गया था कॉकरोच
एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह सर्जरी 22 फरवरी को डॉ. टिंकू डोसेफ के नेतृत्व में की गई थी। कॉकरोच अंदर ही सड़ गया था. जिसके कारण मरीज को सांस लेने में दिक्कत बढ़ सकती है। मरीज के फेफड़े से कॉकरोच को सफलतापूर्वक निकालने में डॉक्टरों को आठ घंटे लग गए। डॉ. जोसेफ ने कहा कि मरीज को पहले से ही सांस लेने में दिक्कत थी, जिससे सर्जरी जटिल हो गई थी।
अब यह भी खुलासा हो गया है कि यह कॉकरोच शख्स के फेफड़ों तक कैसे पहुंचा। बताया जा रहा है कि आखिरी इलाज के दौरान कॉकरोच मरीज के गले में लगी ट्यूब के जरिए फेफड़ों तक पहुंच गया। डॉक्टर जोसेफ ने बताया कि मरीज अब पूरी तरह स्वस्थ है और उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
