Apr 15, 2024
Swaraj news - रामनवमी को लेकर श्रीराम मंदिर ट्रस्ट की ओर से गाइडलाइन की घोषणा कर दी गई है. श्रीराम मंदिर ट्रस्ट द्वारा घोषित दिशानिर्देशों के अनुसार, नवरात्रि के अवसर पर अयोध्या में राम मंदिर में चार दिनों के लिए वीआईपी प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। आगामी 15 से 18 अप्रैल तक किसी भी तरह के वीआईपी दर्शन पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. मोबाइल फोन ले जाना भी प्रतिबंधित रहेगा। इसके अलावा रामनवमी पर भक्तों को कुछ अन्य बातों का भी ध्यान रखना होगा. अयोध्या में राम मंदिर को लेकर वीआईपी दर्शन पर रोक लगा दी गई है. ट्रस्ट द्वारा घोषित दिशानिर्देशों के अनुसार, 15 से 18 अप्रैल तक भक्तों को न तो साधारण दर्शन मिलेंगे और न ही आरती के लिए वीआईपी पास की सुविधा होगी। यानी रामनवमी पर आम और खास श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए एक जैसी व्यवस्था की गई है. इन चार दिनों में सभी भक्तों को भगवान श्रीरामलला के समान दर्शन होंगे।
मोबाइल फोन ले जाने पर भी प्रतिबंध रहेगा - मंदिर प्रशासन के मुताबिक, रामनवमी के दौरान राम मंदिर में दर्शन करने वाले श्रद्धालु पहले ही 15 अप्रैल से 18 अप्रैल तक के लिए ऑनलाइन पास बनवा चुके हैं. नई व्यवस्था के तहत ये सभी पास रद्द कर दिए गए हैं. रामलला के जन्मोत्सव के दौरान मोबाइल फोन लेकर न आएं.
