Feb 10, 2024
HIGHLIGHTS : वीडी ने मानी दिग्विजय की बात, दिग्गी ने दिया धन्यवाद
दिग्गी ने वीडी का वीडियो को शेयर कर कांग्रेस और भाजपा को किया टैग
राघौगढ़ के आवन मंदिर और वेदशाला जाने का किया था अनुरोध
भोपाल। मप्र में राजनीति के दो धुर विरोधियों के बीच पहली बार सामंजस्य देखने को मिला...एक ने कहा और दूसरे ने मानी वाला यह वाक्या कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने जुडा है....बात मानने के लिए दिग्गी ने वीडी को धन्यवाद भी दिया है...मजेदार बात यह है कि राजनीति के इन धुर विरोधी के बीच लंबे समय से कानूनी लड़ाई भी चल रही है..
मप्र में लोकसभा चुनाव के पहले भाजपा कांग्रेस के पुराने गढ़ों को जीतने के लिए आक्रामक अभियान चला रही है...इसी के तहत पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा राघौगढ़ जाना था...इसकी जानकारी जब पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को हुई तो उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडी को संबोधित करते अनुरोध किया कि मेरे पूर्व विधान क्षेत्र क्षेत्र राघौगढ़ ग्राम आवन के बूथ क्रमांक 94, 95, 96 से से ‘गांव चलो अभियान’ का शुभारम्भ कर रहे हैं और वहीं विश्राम भी करेंगे। मैं उनसे अनुरोध करूँगा कि वे हनुमान जी के दर्शन कर हमारे वेद पाठशाला संस्थान में अवश्य पधारें और वहीं विश्राम भी करें।
वीडी ने सोशल मीडिया पर दिग्गी के इस अनुरोध को माना और उन्होंने आवन के हनुमान मंदिर में सफाई की और वेद पाठशाला में योग भी किया...
शनिवार को दिग्विजय ने वीडी शर्मा के मंदिर वाले वीडियो को शेयर करते हुए धन्यवाद दिया...
दोनों नेताओं के बीच सोशल मीडिया के माध्यम से चले इस कहने मानने के वाक्ये को चटखारे लेकर शेयर किया जा रहा है...यहां बता दें कि वीडी शर्मा ने दिग्विजय सिंह के मानहानि का मामला भी दायर किया हुआ है...दोनों के बीच राजनैतिक बयानबाजी हमेशा सुर्खियां बनती है...लेकिन शुक्रवार को पहली बार एक दूसरे के अनुरोध को मानने का वाक्या हुआ है..