Loading...
अभी-अभी:

योगी सरकार ने जारी किये दिशा निर्देश, अब हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन की जगह इस दवा का होगा उपयोग...

image

Aug 6, 2020

उत्तर प्रदेशी योगी आदित्यनाथ सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के उपचार और बचाव के लिए आइवरमेक्टिन टैबलेट का उपयोग करने का निर्देश जारी किया है। अब हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन की जगह आइवरमेक्टिन टैबलेट दी जाएगी। कोरोना संक्रमित और उनके संपर्क में आए लोगों के साथ ही स्वास्थ्यकर्मियों को भी ये दवा दी जाएगी।

आइवरमेक्टिन टैबलेट का उपयोग करने पर हुई चर्चा
बता दें कि दिल्ली के AIIMS, लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज और मैक्स हॉस्पिटल के साथ ही देश के कई अस्पतालों में आइवरमेक्टिन टैबलेट का उपयोग किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों को संभावित संक्रमण से बचाने के लिए ये दवा दिए जाने का निर्देश जारी किया है। वहीं 4 अगस्त को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा विभाग, उत्तर प्रदेश के महानिदेशक के नेतृत्व में तकनीकी विशेषज्ञों की बैठक में कोरोना के उपचार और बचाव के लिए आइवरमेक्टिन टैबलेट का उपयोग करने पर चर्चा हुई थी, जिसके बाद अगले दिन इसका उपयोग करने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं।

यूपी में बढ़ रहे संक्रमण के मामले
गौरतलब है कि, बीते 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 4658 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 61 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर गुरुवार को 1918 हो गई है।