Loading...
अभी-अभी:

सीबीएसई 10वीं में कम अंक आने से निराश छात्र ने की आत्महत्या, परिजनों में कोहराम

image

Aug 5, 2021

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 10वीं के परिणाम में कम अंक आने से निराश छात्र ने फांसी लगाकर जान दे दी। बलिया जिले के उत्तर टोला पुल निवासी छात्र अंश (17)  के इस खौफनाक कदम से पूरा गांव सन्न है। मंगलवार दिन में घोषित परिणाम के बाद रात में गांव निवासी छात्र ने पंखे के हुक से दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

मिली जानकारी के अनुसार रेवती थाना क्षेत्र के उत्तर टोला पुल निवासी अतुल कुमार पांडेय (बब्लू पाण्डेय) के इकलौते पुत्र अंश (17) ने  सीबीएसई 10वीं परीक्षा में कम अंक आने से निराश था।  बताया जा रहा है कि मृतक का सीबीएसई 10वीं में 46 फीसदी अंक मिला था। मृतक की एक बहन है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।