Sep 7, 2020
मऊ। यहां के घोसी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में उस समय हंगामा हो गया जब ग्रामीणों ने एक होमगार्ड को युवती के संग आपत्तिजनक हाल में पकड़ा। इस दौरान ग्रामीणों ने होमगार्ड को जमकर पीटा। साथ ही इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर ग्रामीणों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
बताया जा रहा है कि घोसी कोतवाली का एक होमगार्ड युवती को लेकर गांव में सुनसान क्षेत्र पहुंचा। इस दौरान उधर से गुजरने वाले लोगों ने होमगार्ड और युवती को आपत्तिजनक हालात में देख लिया। इस पर राहगीर ने इसकी सूचना अन्य ग्रामीणों को दी। इसके बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।
भीड़ ने होमगार्ड के साथ युवती की भी पिटाई की। ग्रामीणों ने इस घटनाक्रम का वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया। समाचार लिखे जाने तक किसी के विरुद्ध कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की जा सकी थी।







