Loading...
अभी-अभी:

किसानों पर मौसम की मार, सरकार मुआवजा दे : कांग्रेस

image

Apr 20, 2020

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने सरकार से किसानों को विशेष पैकेज देने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि किसानों पर कोरोना वायरस के कहर के साथ-साथ बेमौसम बारिश की दोहरी मार पड़ रही है। तेज बारिश और ओलावृष्टि से प्रदेश के किसानों की फसलें तहस-नहस हो गई हैं। पूर्वांचल में बनारस, कुशीनगर आजमगढ़, चन्दौली, जौनपुर भदोही तथा पश्चिम के शामली, कैराना आदि जिले ज्यादा प्रभावित हुए है।प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि इन दिनों गेंहू की कटाई चल रही है। बेमौसम बारिश का असर गेहूं की गुणवत्ता पर भी पड़ा है। खलिहान में रखी कटी फसल को भी काफी नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा सब्जियों को भारी नुकसान पहुंचा है। टमाटर, बैगन, भिंडी तथा खीरे की फसल को ज्यादा नुकसान पहुंचा है। उन्होंने प्रदेश सरकार से नुकसान का आकलन करा कर विशेष पैकेज की घोषणा करने की मांग की है।