Mar 22, 2023
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवरात्रि के पहले दिन बलरामपुर स्थित देवीपाटन मंदिर में पूजा-अर्चना की और महिला अधिकारिता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
योगी सरकार 2.0 के एक वर्ष पूर्ण होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को पुलिस कर्मियों की महिला अधिकारिता रैली को तुलसीपुर स्थित देवी पाटन मंदिर परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
इससे पहले चैत्र नवरात्रि के पहले दिन मुख्यमंत्री ने शक्ति पीठ में देवी पटेश्वरी की पूजा अर्चना की। मां की स्तुति के साथ दुर्गा सप्तशती का पाठ किया। मुख्यमंत्री ने गौशाला पहुंचकर मेला परिसर का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.
महिला अधिकारिता रैली दो भागों में आयोजित की जा रही है। पहला विंध्याचल धाम से और दूसरा देवी पाटन मंदिर से। देवी पाटन मंदिर से शुरू हुई रैली बुधवार को बलरामपुर जाएगी। 23 मार्च को गोंडा होते हुए अयोध्या पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे।
24 मार्च को लखनऊ, 25 को कानपुर नगर, 26 को हमीरपुर, 27 को उरई-जालौन, 28 को झांसी और 29 को ललितपुर में रात्रि विश्राम होगा। रैली में 15 से 20 दोपहिया महिला पुलिसकर्मी हिस्सा लेंगी। इससे आम जनता को महिला सशक्तिकरण के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी मिलेगी।