Loading...
अभी-अभी:

पीएम गरीब कल्याण योजना में आज से 31 जुलाई तक बांटा जाएगा अनाज

Jul 21, 2021

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत आवश्यक वस्तुओं का वितरण आज से शुरू होकर 31 जुलाई तक सम्पन्न होगा। इस अवधि में अन्त्योदय और पात्र गृहस्थी लाभार्थियों से सम्बद्ध यूनिटों पर पांच किलो प्रति यूनिट खाद्यान्न (तीन किग्रा गेहूं व दो किलो चावल) का निःशुल्क वितरण किया जाएगा। राशन कार्डधारकों को पोर्टेबिलिटी के तहत खाद्यान्न प्राप्त करने की सुविधा दी रहेगी। आयुक्त मनीष चौहान ने आदेश जारी कर दिया है। 

इस बैग पर योजना के नाम के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो है। इसकी शुरुआत शाहजहांपुर से कर दी गई है। जिला पूर्ति अधिकारी/जिला सूचना अधिकारी द्वारा यह सुनिश्चित किया जाएगा कि जिले के हर राशन की दुकान से  प्रभारी मंत्री, स्थानीय सांसद, विधायक व जनप्रतिनिधिगण द्वारा हर लाभार्थी को बैग का वितरण हो।