Sep 22, 2024
Train Derailment Conspiracy In Uttar Pradesh: यूपी के कानपुर में फिर एक बार ट्रेन को उड़ाने की साजिश रची गई है। कानपुर में रेलवे ट्रैक पर गैस सिलेंडर मिला है, जिसके कारण एक बड़ा हादसा हो सकता था। गौरतलब है कि इससे पहले कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस को पलटने की साजिश रची गई थी. बता दें कि रेलवे ट्रैक पर LPG सिलेंडर रखे गए थे.
लोको पायलट ने रोक दी ट्रेन
खबरों के मुताबिक, उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज डिवीजन में पेरम्बूर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर एलपीजी का एक छोटा सिलेंडर मिला। जब मालगाड़ी यहां से गुजरने वाली थी तो एक लोको पायलट ने ट्रेन रोक दी, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। रेलवे ट्रैक पर जहां गैस सिलेंडर मिला वह स्थान कानपुर देहात जिले में है।
रेलवे सुरक्षा बल के एसपी ने कहा, 'रेलवे ट्रैक पर एलपीजी का पांच किलोग्राम क्षमता का एक खाली सिलेंडर रखा गया है. ट्रेन की धीमी गति के कारण जब लोको पायलट की नजर सिलेंडर पर पड़ी तो उसने आपातकालीन ब्रेक लगाया और फिर अधिकारियों को सूचित किया। आरपीएफ ने मामले की जांच शुरू कर दी है. इसके अलावा इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को भी दे दी गई है.'
सूरत में भी ट्रेन पलटाने की साजिश
गौरतलब है कि पश्चिम रेलवे, वडोदरा डिवीजन ने शनिवार (21 सितंबर) को एक वीडियो जारी कर कहा था, ''कुछ अज्ञात लोगों ने कीम रेलवे स्टेशन के पास अप लाइन ट्रैक से फिश प्लेट और चाबियां खोलकर ट्रैक पर रख दीं, जिसके बाद ट्रेन चलना शुरू कर दिया।" बंद कर दिया गया। हालांकि, जल्द ही लाइन पर ट्रेन सेवा शुरू कर दी गई।'