Mar 31, 2023
कानपुर | कानपुर की बांसमंडी में हमराज मार्केट से सटे एआर टावर में गुरुवार देर रात आग लग गई। धुंआ और आग की लपटों का गुबार देख राहगीरों ने पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। मौके पर दमकल की कई गाड़ियां मौजूद हैं.
कानपुर के बांसमंडी में हमराज मार्केट से सटे एआर टावर में भीषण आग लग गई। देर रात हुए हादसे में आग ने विकराल रूप ले लिया। आग बुझाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. टावर करीब छह घंटे से जल रहा है।
इस हादसे में आग से पांच कॉम्प्लेक्स जलकर खाक हो गए हैं. एक अनुमान के मुताबिक 10 अरब से ज्यादा का नुकसान हुआ है। बता दें कि यह यूपी की सबसे बड़ी रेडीमेड होलसेल मार्केट है। दमकल कर्मी अभी भी आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं।
कानपुर के कमिश्नर मौके पर मौजूद हैं। आसपास के जिलों से भी मदद ली जा रही है। पुलिस के मुताबिक हवा के कारण आग बुझाने में मुश्किल हो रही है। वायुसेना, थल सेना, सीओडी, आयुध वाहन भी मौके पर पहुंच गए हैं। जल्द ही आग पर काबू पा लिए जाने की संभावना है।
शार्ट सर्किट से लगी आग
एआर टावर में रेडीमेड गारमेंट की दो दर्जन से अधिक थोक दुकानें हैं। बताया जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट से लगी, जो धीरे-धीरे पूरी बिल्डिंग में फैल गई। पुलिस का कहना है कि आग लगने के कारणों की विस्तृत जांच की जाएगी।
कई जिलों से दमकल बुलाई गई
कानपुर, उन्नाव और लखनऊ समेत कई जिलों की 50 से ज्यादा दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई हैं. डीएम और पुलिस कमिश्नर ने सेना के अधिकारियों से संपर्क किया है। आग बुझाने के लिए सेना की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई हैं।
वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद
कानपुर के पुलिस आयुक्त बीपी जोगदंड, संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी और डीएम मौके पर मौजूद हैं. वायुसेना, थल सेना, सीओडी आदि के अधिकारी और वाहन भी मौके पर पहुंच गए हैं।
हाइड्रोलिक फायर ब्रिगेड द्वारा बचाव कार्य जारी
बांसमंडी इलाके में आग लगने की सूचना मिलते ही लखनऊ के उप निदेशक अग्निशमन अजय कुमार गुप्ता भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. उनके साथ हाइड्रोलिक फायर ब्रिगेड भी है। आपको बता दें कि कानपुर में हाइड्रोलिक प्लेटफार्म वाहन तीन साल से खराब है। पहले भी एक वाहन आया था, वह भी खड़े-खड़े बर्बाद हो गया।
सर्च ऑपरेशन के लिए पहुंची फायर गेट
बताया जा रहा है कि एआर टावर के अंदर पान मसाला दुकानदार ज्ञान चंद उर्फ छोटू साहू सो रहा था. आग लगने के बाद से वह लापता है, जिससे परिजनों में चिंता का माहौल है। साथ ही फायर विकेट टीम भी सर्च ऑपरेशन के लिए पहुंच गई है।