Oct 26, 2024
Maharashtra Election 2024 : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी महाराष्ट्र में सीट बंटवारे को लेकर नाराज बताए जा रहे हैं. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शुक्रवार को दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में हुई. सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी बैठक बीच में ही छोड़कर चले गए. ऐसा कहा जा रहा है कि राहुल कांग्रेस पार्टी द्वारा महाविकास अघाड़ी (एमवीए) की सहयोगी शिवसेना (उद्धव गुट) को सीटें आवंटित किए जाने से नाराज हैं.
क्यों नाराज हैं राहुल?
सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में राहुल गांधी ने महाराष्ट्र कांग्रेस के नेताओं द्वारा विदर्भ और मुंबई जैसे इलाकों में कांग्रेस की मजबूत और विशेष रूप से आरक्षित सीटें शिवसेना (यूबीटी) को देने के फैसले पर सवाल उठाया. इसके अलावा वह स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा सीईसी को दिए गए उम्मीदवारों के नामों से भी नाराज थे.
राहुल गांधी क्या मानते हैं?
राहुल गांधी को लगता है कि महाराष्ट्र कांग्रेस के नेताओं ने सीट बंटवारे की बातचीत के दौरान अपनी भूमिका ठीक से नहीं निभाई. उन्होंने नाराजगी जताई और केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक बीच में ही छोड़ दी. आलाकमान ने महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बालासाहेब थोराट को एमवीए सहयोगी शरद पवार की एनसीपी और उद्धव ठाकरे की शिवसेना के साथ विदर्भ और मुंबई सीटों पर बातचीत करने का काम सौंपा था.
महाविकास अघाड़ी में समझौता अब भी पहेली!
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एक महीने से भी कम समय रह गया है, लेकिन महाविकास अघाड़ी में सीट बंटवारे पर सहमति नहीं बन पाई है. कांग्रेस, उद्धव सेना और शरद पवार की पार्टी ने पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में तीनों पार्टियों ने 85-85 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है और बाकी 33 सीटों पर फैसला होना बाकी है. हालांकि, बाद में कुछ सीटों को उनके सहयोगी दल को देने की बात भी कही गई थी.