Loading...
अभी-अभी:

जिहादी संगठन हिज्ब-उत-तहरीर पर बड़ी कार्रवाई, एनआईए ने 11 जगहों पर की छापेमारी

image

Sep 24, 2024

NIA Raid In Tamilnadu: भारत में इस्लामिक शासन की साजिश रचने वाले कट्टरपंथी संगठन हिज्ब-उत-तहरीर (HuT) के खिलाफ एनआईए ने बड़ा ऑपरेशन शुरू किया है. इस्लामिक राष्ट्र का सपना देखने वाले जिहादी संगठन पर NIA ने बड़ी कार्रवाई की है। एनआईए ने तमिलनाडु में 11 जगहों पर छापेमारी की है. यह संगठन दुनिया भर के कई देशों में प्रतिबंधित है। युवाओं को राष्ट्रविरोधी गतिविधियों के लिए ब्रेनवॉश करने के आरोप में चेन्नई सेंट्रल क्राइम ब्रांच ने मामला दर्ज किया था। अब मामला एनआईए को सौंप दिया गया है.

चेन्नई सेंट्रल क्राइम ब्रांच ने कहा कि रोयापेट्टा निवासी पिता-पुत्र और उनके साथियों ने हिज्ब-उत-तहरीर में शामिल होने के लिए लोगों का ब्रेनवॉश किया। क्राइम ब्रांच ने आतंकवाद से जुड़े मामले को एनआईए को सौंप दिया है. ऐसे ही मामलों में पहले गिरफ्तार किए गए कुछ आरोपियों से भी पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के दौरान कुछ जानकारी मिलने के बाद ही एनआईए ने पुदुक्कोट्टई, कन्याकुमारी और तंबरम समेत 11 जगहों पर कार्रवाई शुरू की है.

हिजाब-उत-तहरीर क्या है?

हिज्ब-उत-तहरीर भड़काऊ भाषण देकर युवाओं को गुमराह करने की कोशिश करता है। यह युवाओं को जिहाद के लिए तैयार करने के अलावा उन्हें हथियारों का प्रशिक्षण भी देता है। हद तो यह है कि कट्टरपंथी आतंकी संगठन जैविक हथियार बनाने का प्रशिक्षण भी देते हैं। यह धर्म परिवर्तन में भी शामिल है। इसके अलावा लव जिहाद की घटनाओं में भी उसकी संलिप्तता सामने आई है.

हिज्ब-उत-तहरीर से जुड़े 16 लोगों को मध्य प्रदेश में गिरफ्तार किया गया. उनमें से आधे वे थे जो इस्लाम में परिवर्तित हो गए। इस कट्टरपंथी संगठन का इरादा इस्लामिक राष्ट्र बनाना है. उनकी एक वेबसाइट भी है जिसमें कहा गया है कि अल्लाह पर अविश्वास करने वाली व्यवस्था को खत्म करना है। इस संगठन का गठन 1952 में येरुशलम में हुआ था. इसका वर्तमान मुख्यालय लंदन में है।

Report By:
Author
ASHI SHARMA