Loading...
अभी-अभी:

रामजन्मभूमि पर बम विस्फोट की खबर से दहशत में लोग, पुलिस सतर्क

image

Feb 3, 2023

गुरुवार की सुबह अयोध्या के रामकोट स्थित रामलला सदन मंदिर में रहने वाले एक युवक के फोन नंबर पर अज्ञात कॉल आई, जिसने फोन कर राम जन्मभूमि को उड़ाने की बात कही। युवक ने तुरंत इसकी सूचना रामजन्मभूमि थाने को दी। पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इस मामले में थाना रामजन्मभूमि प्रभारी संजीव कुमार सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने कहा कि रामलला सदन में रहने वाले मनोज कुमार जो इस समय प्रयागराज माघ मेले में हैं। गुरुवार सुबह करीब 5 बजे उनके मोबाइल पर कॉल आया तो मनोज ने उनसे पूछा कि तुम कौन हो और कहां से बोल रहे हो, कॉलर ने कहा कि मैं दिल्ली से बोल रहा हूं, आज सुबह 10 बजे तक रामजन्मभूमि उड़ा दूंगा।

मनोज ने इसकी जानकारी रामजन्मभूमि थाने को दी, जिसमें तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है। रामजन्मभूमि को उड़ाने की धमकी के बाद पूरे रामजन्मभूमि क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था तेज कर दी गई थी। प्रवेश मार्गों पर चेकिंग अभियान भी शुरू कर दिया गया है। जिस नंबर से कॉल की गई थी, उसे ट्रेस कर अन्य जानकारी जुटाई जा रही है।