Jul 18, 2021
देशभर में मानसून का आगाज हो चुका है। कई राज्यों में भारी बारिश देखी जा रही है। वहीं कई राज्यों में प्राकृतिक आपदाओं के रूप में कुदरत का कहर भी देखने को मिला है। उत्तराखंड में रविवार देर रात बादल फटने से 3 लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। राज्य सरकार की ओर से लापता लोगों की तलाशी के लिए चलाया गया सर्च अभियान अभी भी जारी है।
नदियां रेड अलर्ट पर
बादल फटने की ये घटना उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के मांडो गांव में हुई है। सर्च आपरेशन में जुटी एसडीआरएफ के टीम इंचार्ज जगदंबा प्रसाद ने बताया कि राज्य में भारी बारिश के चलते ज्यादातर नदियां उफान पर हैं।गंगा, यमुना, भागीरथी, अलकनंदा, मंदाकिनी, पिंडर, नंदाकिनी, टोंस, सरयू, गोरी, काली, रामगंगा आदि नदियां रेड अलर्ट पर हैं।
प्राकृतिक आपदाओं से कई लोगों की हो रही मौत
गौरतलब है कि उत्तराखंड में बादल फटने, हिमस्खलन, बाढ़ जैसी आपदाएं हर साल आती हैं। इन घटनाओं में कई लोग लगातार दम तोड़ रहे हैं।