Loading...
अभी-अभी:

UPSSSC PET Exam 2021: क्या PET में शामिल होने से पहले लेनी पड़ेगी वैक्सीन

image

Jul 18, 2021

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा 20 अगस्त को आयोजित होने वाली प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) में 20 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल होंगे। कोरोना काल में अभ्यर्थियों की इतनी बड़ी संख्या के लिए एक दिन में परीक्षा का आयोजन करवाना UPSSSC के लिए बेहद मुश्किल काम है हालांकि आयोग ने इसकी सभी तैयारियां पूरी कर लीं और दावा है कि परीक्षा के दौरान कोरोना नियमों का पूरा पालन किया जाएगा।  अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं तो इस बचे हुए समय में अपने रिवीजन के लिए आप सफलता के फ्री कोर्स  ज्वॉइन कर सकते हैं।

20 लाख अभ्यर्थी होंगे शामिल

UPSSSC के मुताबिक इस PET का आयोजन 20 अगस्त को दो पालियों में किया जाना है और इसमें लगभग 20 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। इस हिसाब से देखा जाए तो एक पाली में तकरीबन 10 लाख अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। कोरोना काल मे एक साथ इतनी बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा का आयोजन करवाने की वजह से कई अभ्यर्थी चिंता में हैं कि उन्हें किस तरह के कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा और क्या इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उन्हें वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट की भी जरूरत पड़ेगी।