Loading...
अभी-अभी:

इंडिया का मैपल्स ऐप चलाया क्या ? गूगल मैप भूल जाएंगे

Apr 22, 2023

गाड़ी चलाते वक़्त या फिर कही किसी नई जगह पर इस बात पर तो बिलकुल भी शक नहीं है की GOOGLE MAPS ने जीवन तो बहुत आसान किया है। पहले तो पता कार की खिड़की में से झाककर पूछना पड़ता था।  अब गूगल मैप्स जैसा एक और एप्लीकेशन है।  अब थोड़ा समय इसे भी देकर देखिए , मज़ा आए तो ठीक है और अगर नहीं तो गूगल मैप्स जिंदाबाद तो है ही।  एप्लीकेशन का नाम है MAPPLS