Jul 3, 2024
MP बजट में किस सेक्टर पर कितना खर्च ?
गृह विभाग के लिए 11 हजार 292 करोड़
हेल्थ सेक्टर के लिए 21 हजार 144 करोड़
जनजाति विकास के लिए 46 हजार 806 करोड़
खेल विभाग के लिए 568 करोड़
सीएम राइज स्कूल के लिए 667 करोड़
उज्ज्वल योजना के लिए 520 करोड़
ऊर्जा विभाग के लिए 19 हजार 406 करोड़
प्राकृतिक खेती के लिए 30 करोड़
मध्यप्रदेश में खुलेंगे 3 नए मेडिकल कॉलेज
मध्यप्रदेश नें इस बार 3 नए मेडिकल कॉलेज खुलेंगे, बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने सदन के माध्यम से यह सबकों बाताया है. इन शहरों में मंदसौर , नीमच और सिवनी शामिल है. इसके साथ ही नर्मदापुरम , बालाघाट , सागर , शहडोल और मुरैना जिले में खुलेंगे आयुर्वेदिक अस्पताल.