Feb 11, 2017
ताइक्वांडो की दो नैशनल खिलाड़ियों ने अपने कोच पर नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म करने व अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी कोच कमलेश ठाकुर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। यह दोनों खिलाड़ी झारखंड की रहने वाली हैं। इनकी उम्र 18 और 21 साल है। आरोपी झारखंड में ताइक्वांडो फेडरेशन में भी ऊंचे पद पर तैनात बताया गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक यह दोनों पिछले कुछ साल से इस ताइक्वांडो कोच से मार्शल आर्ट सीख रही थीं। दोनों ने कोच पर यह आरोप लगाया कि पहले ही दिन कोच ने कोई नशीला पदार्थ पिलाकर उनके साथ रेप किया। उसने उनका एमएमएस भी बना लिया। इसके बाद से वह लगातार दोनों को ब्लैकमेल करके उनके साथ रेप और अननैचुरल सेक्स की वारदात को अंजाम दे रहा था। दोनों पीड़ित खिलाड़ियों ने कई बार कोच के खिलाफ आवाज भी उठानी चाही लेकिन वह हर बार उनके विडियो सार्वजनिक करने की धमकी देता था जिससे दोनों डर से चुप हो जाती थीं। एक टूर्नामेंट के सिलसिले में दिल्ली आई इन दोनों खिलाड़ियों ने यहां अपने रिश्तेदार को यह सारी बात बताई। इसके बाद अपने रिश्तेदार की सलाह पर सबसे पहले उन्होंने दिल्ली महिला आयोग से मिलकर आरोपी कोच की करतूतों का खुलासा किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली महिला आयोग ने तुरंत इस मामले में केस दर्ज कराने की सलाह दी। दिल्ली महिला आयोग के हस्तक्षेप के बाद ही सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के कमला मार्केट थाने में एफआईआर दर्ज की गई। दिल्ली पुलिस ने मामला को स्थानीय थाने भेज दिया है।