Loading...
अभी-अभी:

फिल्म निर्माता करन ने अफवाहों से तंग आकर कहा, पुरुष के साथ डिनर पर जाने से लगता है डर

image

Feb 11, 2017

फिल्म निर्माता करन जौहर ने कहा कि वह अपने व्यक्तिगत जीवन से जुड़ी अफवाहों से इस कदर तंग आ चुके हैं कि अब उन्हें किसी पुरुष दोस्त के साथ बाहर जाने तक में डर लगता है। अपनी आत्मकथा 'ऐन अनस्यूटेबल बॉय' के जरिये अपने व्यक्तिगत जीवन से जुड़े कई रहस्यों का खुलासा करने वाले 44 वर्षीय निर्देशक ने कहा कि उनको हर उस व्यक्ति के साथ जोड़ दिया जाता है, जो उनके साथ नजर आता है। जौहर के मुताबिक इससे उनकी मुश्किल बढ़ जाती है। एक न्यूज चैनल के साथ हालिया साक्षात्कार में जौहर ने कहा, 'मैं किसी और पुरुष के साथ डिनर के लिए भी जाने से डरता हूं क्योंकि हर जगह इस बात की अटकलें लगायी जाती हैं कि अगर आप किसी पुरुष के साथ डिनर के लिए जाते हैं तो इसका मतलब है कि आप उसके साथ सोते हैं इसलिए दो पुरुष बतौर दोस्त बाहर नहीं जा सकते।' इसके साथ ही हाल ही में फिल्मकार संजय लीला भंसाली पर हुए हमले पर जब करन जौहर से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि किसी फिल्मकार से फिल्म की स्क्रिप्ट के लिए मारपीट की जाती है तो उसके साथ खड़े होने के लिए इतना ही काफी है। उन्होंने कहा, 'मैं भंसाली की जगह खुद को रखकर देखता हूं। आज भंसाली के साथ हुआ तो कल यह मेरे साथ भी हो सकता है।