Dec 13, 2016
बीजापुर। मिरतुर थाना क्षेत्र के चेरली निलावाय गांव के जंगलों में सुरक्षाबलों ने तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस बस और सीएएफ की संयुक्त कार्रवाई में इसे अंजाम दिया गया है। पकड़े गए नक्सलियों पर मिरतुर के सहायक आरक्षक की हत्या में शामिल होने और एक नक्सली के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी लंबित था।
पकड़ाए गए नक्सलियों के नाम बोदा कड़ती पिता मंगु कड़ती(30) निवासी चेरली गांव, कुम्मा कड़ती पिता सोमलु कड़ती(32) और बैसू कुंजाम पिता बुगुर कुंजाम(28) निवासी निलावया है।
मिरतुर थाना प्रभारी निलेश पांडे ने इसकी जानकारी दी है। पुलिस इन नक्सलियों के पकड़े जाने को बड़ी सफलता मान रही है। उन्हें इनकी लंबे समय से तलाश थी। अब इनसे पूछताछ की जा रही है, जिसमें नक्सली संगठन से जुड़ी कई अहम जानकारी मिलने की उम्मीद है।








