Loading...
अभी-अभी:

गंगरेल बांध के 6 गेट खोले, 45 हजार क्यूसेक पानी महानदी में छोड़ा

image

Oct 8, 2016

धमतरी। जिले के गंगरेल बांध के 6 गेट खोलकर 45 हजार क्यूसेक पानी महानदी में छोडा गया। पिछले कई दिनों से हो रही बारिश के चलते गंगरेल जलाशय का जल स्तर काफी बढ़ गया था। जिसके वजह से बांध के गेट खोले गए है। दरअसल जिले सहित बांध के  केचमेंट इलाके में लगातार पानी की आवक हो रही है। जिसकी वजह से 348.7 मीटर क्षमता वाले गंगरेल बांध में कुल 348.18 मीटर जल भराव हो गया है। बांध में 24 हजार  क्यूसेक पानी की आवक बनी हुई है। जल संसाधन विभाग के मुताबिक पानी की आवक बढ़ने की वजह से हजारो क्यूसेक पानी नदी में छोड़ा जा रहा है। इसके लिए चार रेडियल गेट खोल दिए गए है। प्रशासन लगातार सतत निगरानी रखे हुए है। जिले के तटीय इलाको में अधिकारियो को तैनात किया गया है।