Loading...
अभी-अभी:

देश ईमानदारी की राह पर जाने के लिए तकलीफें सह रहा है : पीएम मोदी

image

Dec 11, 2016

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कहना है कि आज देश ईमानदारी की राह पर जाने के लिए तकलीफें सह रहा है। उन्होंने कहा कि हम भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं, जबकि विरोधी दल संसद में चर्चा के लिए अवरोध उत्प‍न्न कर रहे हैं। बहराइच में रविवार को हेलीकॉप्टर नहीं उतर पाने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हेलीकॉप्टर अमौसी एयरपोर्ट वापस लौट आया था। अमौसी एयरपोर्ट पर वापस लौटने के बाद मोबाइल फोन से उन्होंने रैली को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने रैली में आए लोगों को नमस्कार कर कहा, मेरा बहराइच के लोगों से आत्मीय लगाव रहा है।

बहराइच रैली में मौजूद प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने मोबाइल फोन की आवाज को माइक के माध्यम से लोगों तक पहुंचा कर भाषण सुनाया। मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही आपके सपनों को पूरा करेगी। उन्होंने नोटबंदी को लेकर विरोधी दलों कांग्रेस, सपा और बसपा पर जम कर निशाना साधा। कहा, गरीबों को लूटने वाले बचेंगे नहीं। बड़े-बड़े लोग रोज पकड़े जा रहे हैं।

अमौसी से ही दिल्ली लौटे
रैली को मोबाइल फोन से संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री अमौसी एयरपोर्ट से हवाई जहाज से दिल्ली वापस लौट गए।

बहराइच में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हेलीकॉप्टर नहीं उतर पाने के मामले की जांच होगी। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने हेलीकॉप्टर नहीं उतरने के मामले में शासन और प्रशासन पर सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अधिकारी सपा कार्यकर्ता की तरह काम कर रहे हैं।

तमाम नेता रैली की तैयारियों में जुटे

रैली की तैयारियों को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य और मंत्री संतोष सिंह जुटे रहे। रैली तैयारियों का जायजा लेने के लिए केशव प्रसाद मौर्य भी शनिवार को बहराइच पहुंचे। बहराइच की सांसद सावित्री बाई फूले भी तैयारियों को अंजाम देने में जुटी रहीं। रैली के मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी ओम प्रकाश माथुर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा.दिनेश शर्मा, राष्ट्रीय मंत्री डा.महेन्द्र सिंह, राष्ट्रीय सह महामंत्री शिव प्रकाश तथा आसपास जिलों के भाजपा के सांसद मौजूद रहें। ।

बहराइच जिला नेपाल सीमा से सटा हुआ है। नेपाल के रास्ते पाकिस्तान की आतंकवादी गतिविधियां जारी रहने के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। बहराइच जनसभा अलकायदा के निशाने पर होने की आईबी की सूचना से सुरक्षा के और कड़े उपाय किए गए हैं। जमीन पर सुरक्षा केन्द्रीय सुरक्षा बलों और स्थानीय पुलिस प्रशासन के पास रहेगी तो हवाई सुरक्षा सेना के हवाले के गई है। एडीजी सुरक्षा भावेश कुमार सिंह तथा आईजी जोन गोरखपुर मोहित अग्रवाल सुरक्षा तैयारियों को अंजाम देने के लिए बहराइच में डेरा डाले हुए हैं। रैली को लेकर छह एंटी सेविटोज टीमें तैनात की गई हैं चार बम डिस्पोजल स्क्वायड भी मौजूद हैं। रैली स्थल के विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। जिसके लिए अलग से कंट्रोल रूम बनाया गया है। एसपीजी ने शनिवार की शाम से ही मंच को अपने घेरे में ले लिया है।