Jul 5, 2022
भोपाल में डकैती की बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे बदमाशों को क्राइम ब्रांच पुलिस ने नाकाम कर दिया है और मामले में 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है ... एडिशनल डीसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि बदमाशों का पहले का भी आपराधिक रिकॉर्ड मिला है ... क्राइम ब्रांच पुलिस को सूचना मिली थी की मतदान से पहले बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की रणनीति बना रहे हैं जिसके बाद पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी करते हुए गिरफ्तार कर लिया ... क्राइम ब्रांच पुलिस ने गैंग के पास से 2 देशी कट्टा, जिंदा कारतूस समेत डकैती की वारदात को अंजाम देने के लिए उपयोग किए जाने वाले धारदार हथियारों को बरामद किया है ... चौहान ने बताया कि बदमाशों को कोलार इलाके से गिरफ्तार किया गया है ... गैंग के सदस्यों की आपराधिक रिकॉर्ड कोलार और निशातपुरा थाने में पाया गया है ... बताया गया है कि बदमाश पहले नकबजनी की वारदातों को अंजाम दिया करते थे मगर जैसे ही बदमाश लुटेरी गैंग के सरगना गोलू दांगी के संपर्क में आए तो लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे ... बताया गया है कि पकड़े जाने के बाद गैंग का सरगना गोलू दांगी गैंग के सदस्यों को चेंज कर देता था जिससे वह पुलिस की नजर से बच सकें ... फिलहाल में पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है ...