Loading...
अभी-अभी:

ग्रामीणों ने पटवारी पर लगाया आरोप,BPL कार्ड से पात्र लोगों के नाम काटने का मामला

image

Aug 27, 2016

बुरहानपुर। मालवीर पंचायत के अंतर्गत आने वाले 50 ग्रामीणों को तहसील कार्यालय से पटवारीयों ने नोटिस थमा दिया है।  मामला बीपीएल सूची से पात्र हितग्राहियों के नाम काटने का है। गांव वालों को तहसील पहुंचकर जवाब देने को कहा था, इसी के तहत ग्रामीण तहसील कार्यालय पहुंचे, और सचिव को घेरकर जोरदार हंगामा करते हुए रोष व्यक्त किया। वहीं ग्रामीणों ने तहसीलदार से कहा कि पटवारी ने गांव में सर्वे किया ही नहीं, और अपनी मर्जी से ही नाम काट दिए हैं।

जानकारी के अनुसार जिले में ग्रामीण अंचलों में तहसीलदार ने पटवारीयों को बीपीएल सर्वे का काम दिया गया है। इस सर्वे में जो अपात्र लोगों के नाम जुडे हुए है, उन्हे हटाने के लिए पटवारीयों को सर्वे कर कार्यवाही करने को कहा है। ग्रामीणों का कहना है कि पटवारीयों ने सर्वें नहीं किया है। अपनी ही मर्जी से पात्र लोगों का सूची में से नाम काट रहे है। तहसील के मालवीर पंचायत में करीब 50 ग्रामीणों के नाम बीपीएल सूची से काट दिए हैं। इसका विरोध करते हुए पंचायतों के 50 ग्रामीणो ने तहसील कार्यालय पंहुचकर रोष जताते हुए विरोध प्रदर्षन करने लगे हैं।

ग्रामीणों ने पटवारीयों और सचिव पर आरोप लगाते हुए कहा कि जान-बूझकर पात्र हितग्राहीयों का बीपीएल सूची से नाम काटे जा रहे हैं। वहीं गांव में कई लोग ऐसे हैं जो संपन्न हैं लेकिन उनके नाम बीपीएल सूची में शामिल हैं। इस ओर अफसरों और प्रशासन का ध्यान नहीं है।