Sep 10, 2023
उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर जिले में एक बसपा नेता की हत्या का मामला सामने आया है. जहां हत्या से पहले बसपा नेता हाजी बाबू अचानक लापता हो गए थे, जिसके बाद पुलिस को उनका शव बोरे में मिला.
बसपा नेता हाजी मोहम्मद उमर उर्फ हाजी बाबू की हत्या कर उनका शव बोरे में भरकर फेंक दिया गया. जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया. बता दें कि शुक्रवार को नेता हाजी बाबू संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए थे. परिजनों ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी. पुलिस को उनका मोबाइल फोन कलिन्दीकुंज में मिला था. जिसके बाद जांच के दौरन पुलिस को उस्मापुर गांव के पास उनका शव बोरे में बरामद हुआ.
मृतक नेता के परिजनों ने बताया कि शुक्रवार दोपहर को हाजी बाबू कालिंदी कुंज कॉलोनी में किसी से मिलने के लिए निकले थे. देर शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उनसे फोन पर संपर्क करने की कोशश की. लेकिन उनसे संपर्क नहीं हुआ. जिसके बाद परिजनों ने कोतवाली थाने में उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई. पुलिस टीम ने जांच कर कालिंदी कुंज कॉलोनी में हाजी बाबू का मोबाइल बरामद किया. शनिवार शाम को पुलिस टीम की जांच के दौरान उस्मापुर बंबे के किनारे हाजी बाबू की स्कूटी मिली.
पुलिस ने स्कूटी बरामद कर हाजी बाबू की तलाश शुरू की. जिसके बाद कुछ दूरी पर पुलिस को एक बोरे में हाजी बाबू का शव मिला. पुलिस ने बसपा नेता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर हत्या के शक पर एक आरोपी को हिरासत में लिया. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.