Oct 3, 2016
रतलाम। उंडवा में सवारी उतारने के दौरान सामने से आ रहे ट्रक की टक्कर से ड्राइवर सहित बस में सवार मां-बेटी घायल हो गए। जिन्हें तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसके बाद आरोपी ट्रक ड्राइवर फरार हो गया। बिलपांक पुलिस के मुताबिक गुर्जर बस रविवार शाम रतलाम से पेटलावद जा रही थी। तभी रास्ते में उंडवा के यहां सवारी उतारने के लिए बस रूकी हुई थी। उसी दौरान सामने से आ रहे रेत से भरे ट्रक ने बस को टक्कर मार दी। हादसे में ड्राइवर राजेंद्र पांडे निवासी पेटलावद, भाबरापाड़ा (झाबुआ) निवासी शांतिबाई निनामा और उसकी बेटी सघनताबाई घायल हो गए। तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया।ट्रक को जब्त कर थाने में खड़ा कर दिया। बस में 30 से अधिक यात्री सवार थे। शांतिबाई बेटी सघनता और तुम्मा के साथ पंद्रह दिन पहले सोयाबीन काटने आई थी। वे वापस गांव लौट रही थीं।








