Loading...
अभी-अभी:

NH 3 हाइवे पर हफ्ते में तीसरा बड़ा हादसा, चार लोग घायल

image

Oct 3, 2016

देवास। शहर के NH 3 पर फिर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। सोमवार सुबह 6 बजे बिलावली मन्दिर के पास टमाटर से भरा एक ट्रक रतलाम से आ रहे दूसरे ट्रक से जा भिड़ा। हादसे में चार लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार इस हफ्ते में एक ही तरह की यह तीसरी घटना है। रविवार को भी इसी तरह के हादसे में गोबी से भरा ट्रक बाईक सवार को बचाने में पलट गया था। इस हादसे में 2 पुरूष ,1 महिला, और 1 बच्चा बुरी तरह से घायल हो गए थे। 4 दिन पूर्व भी इसी घटना स्थल पर दो ट्रकों की आपस में भिड़त हो गई थी। जिसमें 4 लोग घायल हो गए थे। पिछले एक साल में इस हाइवे पर 50 से अधिक सड़क हादसे हो चुके हैं।