Oct 11, 2016
गरियाबंद। जिले के शासकीय सफाई कर्मचारियों को विगत एक साल से वेतन नहीं मिलने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार मैनपुर विकासखंड की सभी प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक शालाओं में पदस्थ अंशकालिक सफाई कर्मचारियों को वेतन नहीं दिया गया है। सफाईकर्मी पिछले साल अकटूबर से पदस्थ है। कर्मचारियों का कहना है कि एक साल हो गया स्कूलों की साफ सफाई करते हुए मगर पदस्थापना से आज तक जिला प्रशासन से कोई वेतन नहीं दिया गया है। उन्होंने इसकी शिकायत तहसीलदार से भी की है। मगर अब तक उनकी तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। दरअसल, पिछले साल अक्टूबर में स्वच्छता अभियान के तहत इन कर्मचारियों को शासन ने पदस्थ किया था।








