Loading...
अभी-अभी:

दो पक्षों में झड़प, चार आरोपी गिरफ्तार

image

Oct 29, 2016

रायगढ़। जिले में पटाखा फोड़ने पर दो पक्षों में झड़प हो गई। पीड़ित परिवार ने जब थाने में रिपोर्ट लिखाना चाह तो दूसरे गुट के दर्जनों लोगों ने थाने के अंदर घुसकर मारपीट कर दी। जिसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों पर दंगा भड़काने, हत्या का प्रयास सहित लोक संपत्ति के नुकसान और कोतवाली में तोड़फोड़ करने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। 

दरअसल, घटना शहर के सत्तीगुड़ी चौक की है। जहां एक महिला ने दो युवकों को पटाखा फोडऩे से मना किया। लेकिन वे नहीं मानें। जिसके बाद कुलदीप और कपिल सहित दर्जन भर लोगों ने मिलकर पटाखा फोड़ रहे दो युवकों की बुरी तरह से पिटाई कर दी। मारपीट में पीड़ित युवक को गंभीर चोटे आई हैं। युवक को  जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया। ऐसे में पीड़ित पक्ष की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक बीएन मीणा ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी के आदेश दिए। पुलिस ने चार प्रमुख आरोपियों को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है।