Loading...
अभी-अभी:

भारत की हॉकी टीम ने ASIAN GAMES के फाईनल में बनाई जगह

image

Oct 4, 2023

आज ASIAN GAMES का 11वां दिन है.  ASIAN GAMES में भारत अब तक 74 पदक जीत चुका है. भारत ने पहले दिन 5, दूसरे दिन 6, तीसरे दिन 3, चौथे दिन 8, पांचवे दिन 3, छठे दिन 8, सातवें दिन 5, आठवें दिन 15, नौवे दिन 7 और दसवें दिन 9 पदक जीते. अब देखना यह है कि, आज भारत कितने पदक अपने नाम करेगा.  

वहीं भारत की पुरूष हकी टीम ने फाईनल में अपनी जगह बना ली है. भारत ने दक्षिण कोरीया को 5-3 से हराकर 2014 के बाद एशियाई खेलों में भारत ने फाईनल में अपनी जगह बनाई.