Loading...
अभी-अभी:

भोपाल में जॉब फेयर 29 सितम्बर को, जॉब पाने के लिए लाए जरूरी दस्तावेज

image

Sep 27, 2016

भोपाल। जॉब फेयर 29 सितम्बर 2016 को पूर्वान्ह 11 बजे से रोजगार कार्यालय ईदगाह हिल्स भोपाल में आयोजित होगा । जॉब फेयर में जेडी रिलायबल सोल्यूशन प्रा.लि.अहमदबाद, डिश टी.वी. प्रा.लि., बिरला सनलाइफ इंश्योरेंस भोपाल, भारतीय जीवन बीमा निगम भोपाल, आई.सी.आई.सी.आई. प्रोडेंशियल, मैगनम बीपीओ प्रा.लि., एजिस प्रा.लि., युरेका फोर्ब्स, शिवशक्ति बायोप्लांट और सोम डिस्ट्रलरी भोपाल के लिए मशीन आपरेटर, ट्रेनी वर्कर, हैल्पर, बीमा सलाहकार, मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव, सिक्यूरिटी गार्ड के पदों के लिए जॉब फेयर आयोजित किया जा रहा है ।

इच्छुक आवेदक  को कक्षा 10 से बारहवीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है, आयु 18 से 40 वर्ष के मध्य होना चाहिए । इच्छुक आवेदक अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों सहित 29 सितम्बर को जॉब फेयर में शामिल हो सकते हैं