Sep 27, 2016
बिलासपुर। पूर्व मध्य रेलवे मंडल स्थापना दिवस को सुरक्षा बल ने रेजिंग डे के रूप में मनाया। आयोजन में आरपीएफ के जवानों द्वारा जोनल परेड कमांडो और डॉग शो की प्रस्तुति दी गई। आयोजित रंगारंग कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को रेलवे सुरक्षा और हेल्पलाइन के लिए जागरूक किया गया। इस मौके पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक, आरपीएफ के मुख्य सुरक्षा आयुक्त, डीआरएम सहित रेलवे और आरपीएफ के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
पिछले एक हफ्ते से चल रहे आयोजन में आरपीएफ़ की तरफ से कई अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें स्ट्रेस मैनजमेंट, वृक्षारोपण, स्वच्छता, और सेफ्टी सेमीनार प्रमुख रहे।महाप्रबंधक ने इस मौके पर नवनिर्मित सर्वसुविधा युक्त हाईटेक आरपीएफ पोस्ट का भी लोकार्पण किया। इस मौके पर महप्रबंधक द्वारा यात्रियों से रेलवे हेल्पलाइन का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करने की अपील भी की गई।