Jun 22, 2023
आईबीपीएस आरआरबी भर्ती की आखिरी डेट बढ़ाई, ऐसे करें आवेदन
इंस्टीट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन ने रीजनल रूरल बैंक भर्ती 2023 के लिए रेजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है. जो भी उम्मीदवार अब 28 जून 2023 तक आईबीपीएस की ओफिसिअल वेबसाइट ibps.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
आईबीपीएस आरआरबी भर्ती के लिए रेजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट आगे बढ़ाने का फैसला देश के कई हिस्सों में हो रही प्राकृतिक आपदाओं के कारण लिया है। वेबसाइट पर मौजूद आधिकारिक नोटिस के अनुसार एप्लीकेशन लिंक और फीस भुगतान विंडो 28 जून 2023 तक खुली रहेगी, इस भर्ती अभियान के माध्यम से 8000 से अधिक ऑफिसर और ऑफिस असिस्टेंट की भर्तियां की जाएगीं।
आईबीपीएस की ओफिसिअल वेबसाइट ibps.in पर जाकर अपना फॉर्म भरें, अपना रेजिस्ट्रेशन पूरा करें और आवेदन फॉर्म भरें।
पूरा फॉर्म भर जाने के बाद सबमिट पर क्लिक करें, फीस का भुगतान करें और फाइनल सबमिट कर दें.
उम्मीदवार अपना फॉर्म भरने के बाद कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड कर लें और आगे की ज़रूरत के लिए एक हार्ड कॉपी भी रख लें. अनारक्षित केटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 850 रुपये है जबकि आरक्षित केटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 175 रुपये है, अन्य कोई और जानकारी पाने के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन चेक करें।