Loading...
अभी-अभी:

आइए जानते हैं इस्तेमाल की गई चायपत्ती के फायदे

image

Oct 11, 2023

 

 

कुछ लोग चाय के काफी शौकीन होते हैं। उन्हें रोज सुबह चाय पीने की आदत होती है।लेकिन चाय पीने के बाद वे चाय की पत्तियों को अलग करके फेंक देते हैं। लेकिन उन्हें ये नहीं पता होता कि इन पत्तियों को कई बेहतरीन तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है। चलिए आपको बताते हैं ऐसे ही कुछ यूजफुल टिप्स के बारे में।

कीडों को दूर रखने में कारगर- आप कीडों को रोकने के लिए इस्तमाल की गई चायपत्ती को सूखाकर अपने बगीचे या घर में छिड़क सकते है। इसकी सुगंध कीटों को दूर ऱखने में मदद करती है।

बालों के लिए फायदेमंद- उबली हुई चाय बालों को धोने के लिए बहुत अच्छा काम करती है। इससे बालों को कोमलता और चमक मिलती है।

चेहरे के लिए लाभदायक- जिन लोगों को पस वाले कील मुंहासे होते हैं। उन्हें इसके इस्तेमाल से ठीक किया जा सकता है। क्योंकि इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटीबायोटिक गुण होते हैं जो कील मुंहासे से छुटकारा दिलाने का काम करते है।

खाद के रूप में करें चाय का यूज- चाय की पत्तियां खाद के लिए बहुत ही यूजफुल साबित हो सकती है। क्योंकि ये पत्तियां नाइट्रोजन देकर एक अच्छा खाद मिश्रण बनाती हैं।