Oct 6, 2016
धार। जिले की पर्यटन नगरी मांडू में नौकरी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। युवक ने युवती को शहर से 600 किलोमीटर दूर मिलने के लिए बुलाया। नशीला पदार्थ देकर उसके साथ ज्यादती करने के बाद 100 फीट गहरी खाई में फेंक दिया।
जानकारी के मुताबिक सोनगढ़ किले के समीप करीब 100 फीट गहरी खाई में फंसी युवती की आवाज सुनकर वहां से जा रहे युवकों ने पुलिस को सूचित किया। जिसके बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने युवती को सुरक्षित बाहर निकाला। घायल अवस्था में युवती को इलाज के लिए धार जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। जहाँ उसका इलाज चल रहा है। पुलिस के मुताबिक युवती महाराष्ट्र के पुणे शहर की रहने वाली है।
इंदौर में रहने वाले शाहिद खत्री से उसकी पहचान सोशल साइट के जरिए हुई थी। दोनों के बीच बातचीत बढ़ी तो शाहिद ने उसे नौकरी का ऑफर देकर इंदौर बुलाया था। पीड़िता ने बताया कि वह मंगलवार रात को इंदौर पहुंची। शाहिद ने उसे कहीं ठहराया था और फिर उसे कुछ नशीला पदार्थ देकर उसके साथ ज्यादती की। पीड़िता ने बताया कि बुधवार सुबह होश आने पर शाहिद ने उसे बताया कि नौकरी के लिए उन्हें पर्यटन नगरी मांडू जाना होगा। मांडू पहुंचने पर शाहिद ने चेहरे पर पत्थर मार दिया और फिर गहरी खाई में धकेल दिया।
मांडू थाना प्रभारी हरेसिंह रावत के मुताबिक, युवती का जबड़ा चोटिल हो गया है। इस वजह से वह ठीक से बयान देने की स्थिति में नहीं है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।








