Loading...
अभी-अभी:

एनटीए ने जारी किया नीट यूजी 2021 रिजल्ट, तीन स्टूडेंट्स को मिले फुल मार्क्स

image

Nov 1, 2021

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने आज नीट यूजी 2021 का रिजल्ट जारी कर दिया है। मेडिकल के अंडर ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए होने वाली नीट यूजी 2021 एग्जाम में करीब 16 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे। नीट यूजी 2021 में शामिल उम्मीदवार अपना रिजल्ट एनटीए की वेबसाइट neet.nta.nic.in पर विजिट करके चेक कर सकते हैं।

तीन स्टूडेंट्स को मिले फुल मार्क्स

नीट यूजी 2021 एग्जाम में तेलंगाना की मृणाल कुट्टेरी, दिल्ली के तन्मय गुप्ता और महाराष्ट्र की कारिका जी. नायर ने टॉप रैंक हासिल की है। इन सभी को फुल मार्क्स मिले हैं। NTA का कहना है कि इन तीनों कैंडिडेट्स के लिए काउंसिलिंग स्टेज में टाई-ब्रेकिंग फॉर्मूला लागू किया जाएगा। परीक्षा में गलत तरीके इस्तेमाल करने की वजह से 15 स्टूडेंट्सभ का रिजल्ट रद्द कर दिया गया है।

स्कोर कार्ड स्टूडेंट्स के रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर भेजे जाएंगे

नीट यूजी 2021 एग्जाम का आयोजन 12 सितंबर 2021 को देश भर में किया गया था। हालांकि पिछले कुछ सालों में नीट यूजी के रिजल्ट एग्जाम के एक महीने के अंदर ही जारी कर दिए जाते हैं। लेकिन इस बार मामला कोर्ट में जाने की वजह देरी हुई। एनटीए के अनुसार, नीट यूजी 2021 का स्कोर कार्ड स्टूडेंट्स के रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर भेजे जाएंगे। स्कोर कार्ड रिजल्ट जारी होने के साथ ईमेल पर पहुंचने भी लगे हैं। स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट neetresults.nic.in, nta.ac.in, and neet.nta.nic.in पर चेक कर सकते हैं। एनटीए जल्द ही टॉपर्स की लिस्ट भी जारी करेगा।