Loading...
अभी-अभी:

गोलीबारी में बदमाशों ने लूट ली पुलिस की राइफलें

image

Oct 10, 2016

गुना। जिले में छापामार कार्रवाई करने पहुंचे पुलिस के एक दल को पारदी बदमाशों ने घेर लिया। गोलीबारी के बाद बदमाशों ने पुलिस की दो राइफलें लूट ली, जबकि एएसआई सहित दो पुलिसकर्मी हमले में घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, नवरात्र में देश भर में वारदातों को अंजाम देने वाले पारदी समुदाय के कुख्यात अपराधी अपने गांव में माता पूजन के लिए इकट्ठे होते हैं। मुखबिर से अपराधियों के ठिकाने की सटीक जानकारी मिलने के बाद धरनावदा पुलिस थाने का एक दल पारदियों को घेरने उनके गांव कनारी चक पहुंचा। थाना प्रभारी उमेश यादव महज 7-8 पुलिसकर्मियों के साथ अपराधियों की धरपकड़ के लिए पहुंचे,जबकि गांव में हथियारों से लैस दर्जनों बदमाश पूरी तैयारी के साथ मौजूद थे। पुलिस को देखते ही हथियारों से लैस पारदियों ने जमकर फायरिंग शुरू कर दी. हमले में एएसआई विजय चौहान और एसएएफ का गार्ड बुरी तरह जख्मी हो गए। दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. बदमाशों ने एक इंसास रायफल और एक 315 बोर की रायफल लूट ली है। वहीं, पूरे घटनाक्रम की गंभीरता को देखते हुए खुद पुलिस अधीक्षक अविनाश सिंह ने झागर चौकी पहुंचकर कमान संभाल ली है। पांच पुलिस थानों के बल की मदद से कनारी चक गांव समेत जंगल में सर्चिंग शुरू कर दी है. हालांकि, अब तक न तो लूटी गई बंदूकें मिली हैं और ना ही कोई बदमाश पुलिस की गिरफ्त में आया है।