Aug 27, 2016
ग्वालियर। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ग्वालियर पहुंचे, जहां वो आईटीएम युनिवर्सिटी में आयोजित डॉ. राम मनोहर लोहिया व्याख्यान-2016 में शामिल हुए। व्य़ाख्यान माला में गृहमंत्री के साथ की केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, सासंद जनार्दन द्विवेदी और सांसद डीपी त्रिपाठी मौजूद रहे।
राजनाथ सिंह ने लोहिया के समाजवाद पर व्याख्यान देते हुए कहा कि लोहिया जी की विचारधारा भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों के करीब है। कार्यक्रम की समाप्ति पर पत्रकारों से गृहमंत्री राजनाथ सिंह से कश्मीर मसले पर सवाल किया, तो गृहमंत्री ने कश्मीर में आगामी कुछ दिनों में शांति होने की उम्मीद जताई है, सिंह ने कहा कि उन्होंने कश्मीर की जनता से शांति की अपील भी की है
कश्मीर में आगामी कुछ दिनों में शांति होगी, मैने वहां की जनता से अपील की है। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह का शनिवार को ग्वालियर आए राजनाथ सिंह ने पत्रकारों के कश्मीर मसले पर किए गए सवाल पर बयान दिया है।