Oct 24, 2016
हरदा। जिले के टिमरानी तहसील के शास्त्री चौक स्थित तंबाकू गोदाम में आग लगने से हड़कंप मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुँची दमकल की टीम ने आग पर काबू पा लिया है। आग लगने से गोदाम में रखा लाखों का माल जलकर खाक हो गया। करीबन दो घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। स्थानीय निवासियों के मुताबिक सोमवार सुबह नाथूराम घासीराम फर्म में भयानक आग की लपटें उठते देखी गई। जिसके बाद गोदाम के मालिक को सूचित किया गया। लोगों ने सतर्कता बरतते हुए तुरंत दमकल विभाग को भी सूचना दे दी थी। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।