Aug 2, 2022
आज नागपंमी पर CM योगी आदित्यनाथ दो दिनों के गोरखपुर दौरे पर जा रहे हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि CM गोरखपुर में कई विकासाकार्यों का शिलान्यास करने पहुँच रहे हैं, तो यदि आप जानना चाहतें हैं कि CM योगी आज और कल कहाँ? कब? और क्या? करने वाले हैं तो जरू पढ़िये हमारा यह आर्टिकल।
इन कार्यक्रमों में शामिल होंगे योगी आदित्यनाथ
CM योगी मंगलवार शाम गोरखनाथ मंदिर आएंगे जहां पर वे गोरखपुर केसरी, गोरखपुर कुमार और बीर अभिमन्यु खिताब पाने वाले पहलवानों को सम्मानित करेंगे और उन्हें आशीर्वाद भी देंगे। दूसरे दिन यानि बुधवार को योगी हिंदू सेवाश्रम में जनता दर्शन में लोगों से मिलेंगे और उनकी समस्याएं सुनेंगे। बाद में वे IIT कौशल विकास मिशन, पॉलिटेक्निक और सेवायोजन विभाग की ओर से मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (MMMUT) में सुबह 11 से दोपहर 12 बजे तक रोजगार मेले को संबोधित करेंगे जिसमें सरकार द्वारा युवाओं को रोजागार दिया जाना है।
कितने युवाओं को मिलेगा रोजगार
रोजागार मेले कई क्षेत्रों से जुड़ी 40 कंपनियां आएंगी जो कि करीब 10000 लोगों को रोजगार देने में सहायक होंगीं। इस कार्यक्रम में शामिल होने के बाद CM 12:15 बजे से 1 बजे तक योगीराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह और सांस्कृतिक केंद्र में नगर निगम गोरखपुर के लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे जहां नगर निगम की 125 करोड़ की 86 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
अब रोड़ पर दौड़ेंगी Electronic Bus
योगी जी बुधवार को इलेक्ट्रिक टूरिस्ट बस और कूड़ा उठाने के लिए खरीदे गए 25 वाहनों को भी हरी झंड़ी दिखाकर रवाना करेंगे। को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे, जिसके बाद यूपी में इलेक्ट्रॉनिक बसों की संचालन भी शुरू हो जाएगा। दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग की ओर से CM दिव्यांगों को ट्राई-साइकिल भी बांटेंगे। बाद में नगर निगम में बने डेडिकेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का लोकार्पण करेंगे जिसकी सहायता से लोग कमांड सेंटर के नंबर 1533 पर फोन कर साफ सफाई से जुड़ी शिकायत कर सकेंगे। इन सारे कार्यक्रमों में शामिल होनेे के बाद योगी बापिस लखनऊ चले जाएंगे।








