Loading...
अभी-अभी:

सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों के तबादलों पर लगी रोक जल्द ही हट सकती है

image

Aug 2, 2022

ट्रांसफर नीति को लेकर बीजेपी के आरोपो का कांग्रेस ने दिया जवाब कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा-भाजपा की मानसिकता और चरित्र ही भ्रष्टाचार है इसलिए उन्हें हर जगह भ्रष्टाचार दिखता है15 साल तक छत्तीसगढ़ में तबादलों को एक उद्योग का रूप भाजपा ने बना कर रखा था

छत्तीसगढ़ में सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों के तबादलों पर लगी रोक जल्द ही हट सकती है. दरअसल, तबादलों को लेकर बनी नई नीति के मसौदे को मंत्रिमंडलीय उपसमिति ने अपनी मंजूरी दे दी है. मसौदे को फाइनल अप्रूवल के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पास भेज दिया गया है. जानकारी के मुताबिक नई नीति के तहत अब 10 फीसद अधिकारियों और कर्मचारियों का तबादला हो सकेगा. इसके लिए जिले के भीतर तबादले का अधिकार प्रभारी मंत्री को रहेगा और दूसरे जिले में तबादले का अधिकार विभागीय मंत्री को होगा. मुख्यमंत्री की मंजूरी मिलने के बाद अधिकारियों व कर्मचारियों का ट्रांसफर शुरू किया जा सकेगामुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी ने कहा है कि कांग्रेस सरकार की एक नई दुकानदारी शुरू हो रही है.कांग्रेस शासनकाल में चल रहे ट्रांसफर उद्योग में अब मंत्रियों को भी मौका मिलेगा. बीजेपी का आरोप है कि ट्रांसफर में भ्रष्टाचार और उगाही की जाएगी. वहीं कांग्रेस ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा है कि बीजेपी को हर जगह भ्रष्टाचार ही दिखता है. कांग्रेस का कहना है कि 15 साल तक सत्ता में रहने वाली बीजेपी को भ्रष्टाचार इसलिए नजर आ रहा .

भाजपा ने कभी भी तबादला किस आधार पर किया जाए इसके लिए कोई नीति नहीं बनाई थी छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद ऐसा शुरू हुआ है की तबादला करने के लिए मंत्रिमंडलीय उप समिति बनाई गई भाजपा इसमें सवाल उठा रही दरअसल इनके चरित्र में ही भ्रष्टाचार है 15 साल तक इन्होंने तबादलों के नाम पर कर्मचारियों का शोषण किया था तबादला प्रशासनिक और कर्मचारियों की निजी आवश्यकताएं होती है उसके आधार पर किए जाते हैं