Oct 26, 2016
रायपुर। राजधानी के कृषि महाविद्यालय के छात्रों ने बुधवार को रैली निकालकर प्रदर्शन किया। इस दौरान कृषि मंत्री से मिलने जा रहे सैकड़ों छात्रों को पुलिस ने स्पेशल स्कूल के सामने रोक दिया गया। जानकारी के अनुसार छात्र यांत्रिकी विषयों को कृषि पाठ्यक्रम से अलग करने की मांग कर रहे हैं। छात्रों का कहना है कि 13 साल से यंत्रिकी विषयों को पाठ्यक्रम से अलग करने की मांग की जा रही है। लेकिन अबतक विश्वविद्यालय प्रबंधन की तरफ से कोई कदम नहीं उठाया गया है।